सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

रामनगर, वाराणसी (काशीवार्ता) ।स्थानीय थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ बाईपास पुल के समीप शनिवार देर रात्रि अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूटी सवार एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई है तथा उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे ड्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सीहाबीर गोलाघाट निवासी समाजवादी पार्टी के पूर्व सभासद संजय यादव का छोटा बेटा दीपक यादव 26 वर्ष उसी क्षेत्र के निवासी अपने दोस्त दीपक गुप्ता के साथ शनिवार रात्रि किसी कार्य से स्कूटी लेकर टेंगरा मोड़ गया था। और लौटते वक्त टेंगरा मोड़ बाईपास स्थित एक निजी चिकित्सालय के पास तेज गति से जा रही अज्ञात कार ने स्कूटी में सामने से टक्कर मारते हुए फरार हो गया। दोनों युवक अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही परिजनों को सूचित किया और दोनों को लेकर स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री चिकित्साल्य पहुंचाया जहां दीपक यादव 26 वर्ष की मौत हो गई। और दूसरा गंभीर रूप से घायल दीपक गुप्ता को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। दीपक की मौत पर सीहाबीर क्षेत्र में मातम छा गया। वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संजय यादव के दो बेटों में दीपक दूसरे नंबर का था वहीं दीपक की मौत पर मां सुशीला यादव का रो रो कर बुरा हाल था।

TOP

You cannot copy content of this page