सेवाज्ञ संस्थानम् द्वारा आयोजित महामना महोत्सव 2024 के अंतर्गत आज बीएनएस सेकेंडरी विद्यालय कमच्छा में विज्ञानं प्रदर्शनी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन

वाराणसी – (काशीवार्ता)- महामना महोत्सव 2024 के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बीएनएस सेकेंडरी विद्यालय में किया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मनीषा मालवीय (आईआईटी बीएचयु ) डॉ. अंजू राय प्रधानाचार्या,बीएनएस सेकेंडरी विद्यालय, डॉ कुमकुम पाठक, cwc सेवाज्ञ संस्थानम् , हिमांशु उपाध्याय, नवदीप सिंह उपस्थित रहे ।मुख्य अतिथि डॉ. मनीषा मालवीय जी ने कहा की छात्रों को विज्ञान के प्रति उनकी जिज्ञासा और रुचि को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।विज्ञान और समाज के बीच संबंधों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सोच न केवल समस्याओं को सुलझाने में सहायक होती है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक विकास का भी आधार बनती है।मालवीय जी का दृष्टिकोण था कि शिक्षा और विज्ञान का सही उपयोग करके ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत का सपना साकार हो सकता है।डॉ. अंजू राय ने कहा की विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन की सराहना करते हुए इसे छात्रों के कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने विचारों को प्रयोगों में बदलें और नई खोजों के माध्यम से समाज की सेवा करें।डॉ. कुमकुम पाठक ने छात्रों को विज्ञान के साथ-साथ नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाने का सुझाव दिया।उनका कहना था कि विज्ञान और संस्कृति का संतुलन हमें सही दिशा में ले जा सकता है।
हिमांशु उपाध्याय ने कहा की की शिक्षा का उद्देश्य व्यक्तिगत न होकर सामाजिक हितो को ध्यान में रख कर होना चाहिए सेवाज्ञ संस्थानम् के उद्देश्यों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को शिक्षा, संस्कृति और खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के प्रयासों का हिस्सा हैं।इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने छात्रों के योगदान की सराहना की और उन्हें भविष्य में अपने वैज्ञानिक और शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
महामना महोत्सव 2024 के तहत 1 जनवरी 2025 को गोपी राधा इंटर कॉलेज रविंद्रपुरी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा,जिसमे मालवीय जी के जीवन से जुड़े प्रश्नों को छात्रों पूछा जाएगा कार्यक्रम का समापन 4 जनवरी 2025 को स्वतंत्रता भवन, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में होगा, जिसमें सभी विजेताओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
सेवाज्ञ संस्थानम् इस महोत्सव के माध्यम से छात्रों को शिक्षा, संस्कृति और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का सतत प्रयास करता रहेगा।

TOP

You cannot copy content of this page