
वाराणसी-(काशीवार्ता)-सावन शिवरात्रि के दिन बाबा विश्वनाथ के दर्शन को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। दर्शन-पूजन के लिए भोर से ही भक्तों की कतार लग गई। मंदिर प्रशासन की ओर से हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर भक्तों का स्वागत किया गया। इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा। साल में हर माह शिवरात्रि पड़ती है। हालांकि सावन और फाल्गुन शिवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है। फाल्गुन शिवरात्रि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। वहीं सावन शिवरात्रि के दिन भी महादेव की आराधना का विशेष फल प्राप्त होता है। ऐसे में सावन शिवरात्रि के अवसर पर बुधवार की भोर से ही भक्तों की भीड़ बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ पड़ी। महादेव के दर्शन-पूजन और जलाभिषेक के लिए शिवभक्त और कांवड़िये लाइन में लग गए। भोर में मंगला आरती के बाद दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हुआ। मंदिर प्रशासन की ओर से हेलिकॉप्टर से लाइन में लगे शिवभक्तों पर फूल बरसाए गए। इससे शिवभक्त अभिभूत नजर आए। हर-हर महादेव के उद्घोष से कॉरिडोर गुंजायमान हो उठा। दर्शन-पूजन का क्रम देर रात शयन आरती तक चलेगा।