
बेहतर स्वास्थ्य सबसे बड़ी संपत्ति है –संत नारद महाराज
रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता । रामनगर के पहले अत्याधुनिक जिम वर्कआउट विला का उद्घाटन स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के शिष्य संत नारद महाराज ने नारियल फोड़ कर किया। स्थानीय चौक स्थित ओम शिवाय कांप्लेक्स में खुले इस जिम में अत्याधुनिक सुविधाएं तो उपलब्ध होंगी ही साथ साथ परफेक्ट ट्रेनरों के जरिये लोगों को फिट रहने के टिप्स दिए जाएंगे। इसके अलावा ओसिया कैफ़े और रेस्टोरेंट का उदघाट्न भी हुआ। इस मौके पर अपने उद्बोधन में संत नारद महाराज ने गीता पर बोलते हुए कहा कि गीता सभी ग्रंथो का सार है। सभी को इसे पढ़ना चाहिए। कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सबसे बड़ी संपत्ति है। इसलिए हर उम्र के व्यक्ति को अपनी जरूरत के हिसाब से शारीरिक मेहनत अवश्य करना चाहिए। इस दौरान सुरेश बहादुर सिंह,पूर्व सांसद रामकिशुन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, जिला पंचायत सदस्य अजीत कुमार यादव, सुजीत यादव,शिव सरदार, जितेंद्र मलिक, रामेश्वर यादव, जितेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।।