रामनगर में समाजवादी पार्टी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के कोटा आरक्षण के खिलाफ निकाला गया जनमार्च

वाराणसी(काशीवार्ता)।रामनगर में आज समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में देश के तमाम अनुसूचित जातियों और जनजातियों के संगठनों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के कोटा आरक्षण दिए जाने के फैसले के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में एक पैदल जनमार्च निकाला गया। यह मार्च, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर आयोजित किया गया था।

जनमार्च के दौरान “पीडीए एकता जिंदाबाद,” “सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले पर पुनर्विचार करे,” “पिछड़े और दलितों के हक और अधिकार पर कुठाराघात बंद करो,” और “कोटा में कोटा आरक्षण देकर बांटने की राजनीति बंद करो” जैसे नारों के साथ, किला से चलकर रामनगर चौराहे पर समाप्त हुआ।

वक्ताओं ने कोलेजियम सिस्टम और लैटरल एंट्री को बंद करने की मांग की, और चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो देशव्यापी बंद आगे भी जारी रहेगा।

जनमार्च के समापन पर सभा का आयोजन हुआ, जिसमें शामिल प्रमुख लोगों में पिछड़ा प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष विवेक कहार, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष आरती यादव, पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र मलिक, पूर्व पार्षद संजय यादव, विनोद यादव, रामबाबू सोनकर, उपाध्यक्ष द्वय मनीष यादव, उमेश यादव, शौकत अली, अमन यादव, डॉ किरणबाला (अध्यक्ष कैन्ट विधानसभा महिला सभा), बलराम यादव, डॉ किशन यादव, मुरारी, सौरभ आनंद, इंज्मामूल खा, आदिल हमजा आदि शामिल थे।

TOP

You cannot copy content of this page