वाराणसी (काशीवार्ता)। वाराणसी में सोमवार को ईद-उल-अजहा पर ईदगाह समेत शहर की मस्जिदों में अकीदतमंदों ने विशेष नमाज अदा कर मुल्क की खुशहाली और अमन के लिए दुआ की। खुदा की बारगाह में सिर झुकाकर सजदा किया गया। नमाज के बाद खुदा की बारगाह में अमन के लिए एक साथ हजारों हाथ उठे। गंगा जमुनी तहजीब लिए काशी के ईदगाहों के बाहर सुबह से ही भारी भीड़ जुटी है। इस दौरान नमाजियों ने मुल्क में शांति, तरक्की, खुशहाली और भाईचारा के लिए दुआ पढ़ी और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाइयां दी।
बता दें कि 10 दिन पहले चांद दीदार के बाद से तारीख तय थी, तो कुर्बानी के पर्व बकरीद की मुबारकबाद की सदा गूंज उठी। ईद उल अज़हा की नमाज मुख्य काजी के निर्देशन में पढ़ाई गई। जिसके बाद मुस्लिम बंधुओं ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां भी दी।
जामा मस्जिद बर्नापुर 7.00 बजे, मस्जिद ज्ञानवापी 7.30 बजे, जामा मस्जिद नदेसर 7.15 बजे, मस्जिद आलमगीरी धरहरा 8.00 बजे, मस्जिद नवाब टोंक गिलटबाजार 8.30 बजे, मस्जिद लंगड़े हाफिज नई सड़क 10.30 बजे के अलावा शिया मस्जिदों में दरगाह फातमान लल्लापुरा में 10.00 सदर इमामबाड़ा में 10.30 बजे नमाज अदा की गई। प्रमुख मस्जिदों में लंगड़ा हाफिज, नदेसर जामा मस्जिद, लोहता, मदनपुर, रेवड़ी तालाब, बेनियाबाग, रेवड़ी तालाब सहित सभी मस्जिदों में दुआख्वानी की गई।