काकोरी ट्रेन शताब्दी महोत्सव के तहत हर घर में तिरंगा फहराएं : संत स्वामी प्रेम स्वरूप दास


वाराणसी(काशीवार्ता), 13 अगस्त, इस बार 13 अगस्त से 15 अगस्त काकोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा का आवाहन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है उसको देखते हुए मछोदरी स्थित स्वामीनारायण मंदिर के महन्त स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी के अपील पर सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक कुमार राय संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ प्रियंका तिवारी, कोषाध्यक्ष नंदकुमार टोपी वाले के नेतृत्व में मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में सैकड़ो छात्राओं के हाथों में भारत की आन-बान-शान तिरंगा झंडा देकर 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा फहराने एवं लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाया गया। उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए सभी वक्ताओं ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतिको के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। इसीके दृष्टिगत दिनांक 13 से 15 अगस्त 2024 में हर घर तिरंगा अभियान को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समस्त विभाग बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करें। विगत वर्षों की भांति हर घर तिरंगा कार्यक्रम में समस्त आवासित घरो सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालय एवं समस्त शिक्षण संस्थानों पर तिरंगा फहराया जाए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से = मुकेश जायसवाल,डॉ अशोक कुमार राय, डॉ प्रियंका तिवारी, नंदकुमार टोपी वाले सहीत सैकड़ो छात्राएं शामिल थी।

TOP

You cannot copy content of this page