भीड़ प्रबंधन के लिए ली जाए वालेंटियर्स की मदद
वाराणसी- (काशीवार्ता) – डोमरी में शिव महापुराण कथा स्थल सतुआ बाबा आश्रम का पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं जांची। मिली कमियों को दूर करने को कहा और यहां पहुंचने वाले श्रोताओं को कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया। सीपी ने कहा कि नदी मार्ग से कथा स्थल पर आ रहे नाव की प्रॉपर चेकिंग की और प्रॉपर आयोजन तक चेकिंग करने का निर्देश दिया। चेकिंग के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि कोई भी नाविक नाव पर क्षमता से अधिक व बिना लाईफ जैकेट के ना हो। अगर ऐसा होता है कि संबन्धि नाविक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायें। सीपी ने कहा कि श्रद्धालुओं से नाविक अधिक किराया नहीं लेंगे जो निर्धारित है वही लें। राजघाट पुल, पड़ाव, भदऊँ चुंगी पर सुबह ही पुलिस ड्यूटी संभाल ले ताकि जाम जैसी समस्या ना रहे। मेले में आपराधिक तत्वों पर विशेष नजर रखने को कहा, विशेष रूप से महिलाओं से चेन स्नेचिंग या चोरी करने की घटना ना हो पाये इसके लिए गश्त और ऐसे लोगों पर नजर भीड़ प्रबंधन के लिए ली जाए वालेंटियर्स की मदद ।बनाये रखे साथ ही महिलाओं को अनाउन्स कर अलर्ट भी करते रहे। सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने व श्रद्धालुओं के भारी भीड़ के दृष्टिगत मुख्य सड़को पर ट्रैफिक डायवर्जन व वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क कराने को कहा। आयोजक समीति से समन्वय स्थापित कर, कथा स्थल पर भीड़ प्रबन्धन के लिये वालंटियर्स की मदद लेने को कहा। निरीक्षण के दौरान एडिशनल सीपी एस० चन्नप्पा, डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल, एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी चौधरी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत समेत अन्य लोग रहे।