राहुल गांधी के बयान पर मचा बवाल: योगी बोले- हिंदुओं से माफी मांगे राहुल गांधी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर ‘भारत माता की आत्मा को लहूलुहान’ करने का सोमवार को आरोप लगाते हुए उनसे ‘विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी’ की मांग की। आदित्यनाथ ने हिंदुओं को सहिष्णुता और उदारता का पर्याय बताया तथा कांग्रेस पर “मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबे होने’ का आरोप लगाया। लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने सदन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद को हिंदू कहने वाले हर समय ‘हिंसा और नफरत फैलाने’ में लगे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा,” हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है। गर्व है कि हम हिंदू हैं।”

सीएम योगी ने कहा कि गर्व है कि हम हिन्दू है, राहुल गांधी को सत्य से कोई वास्ता नहीं है, भारत माता की आत्मा को लहुलूहान किया। अयोध्या को उसकी पहचान से किसने वंचित किया था। रामलला के मंदिर पर ताला लटकाने का काम किया, राहुल गांधी का बयान झूठ का पुलिंदा है। 1733 करोड़ अयोध्या वासियों को मुआवजा। अयोध्या के लोगों उचित मुआवजा दिया गया, यूपी और अयोध्या को बदनाम करने की साजिश है।

संसद में क्या बोले राहुल गांधी?
गौरतलब है कि संसद में आज चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदीजी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। इसका कारण है, हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है। हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए। ’

TOP

You cannot copy content of this page