
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहेंगे। सुरक्षा के कारण शाम 4 बजे से 7 बजे तक वाहनों का सामान्य आवागमन रोक दिया जाएगा। कई रूट अस्थायी रूप से बंद रहेंगे और ट्रैफिक को दूसरे रास्तों से भेजा जाएगा।
आज शाम (4 बजे से 7 बजे तक) रूट में बदलाव
- बाबतपुर पुलिस चौकी से शहर की ओर बड़े वाहन नहीं आ सकेंगे। उन्हें बड़ागांव की ओर भेजा जाएगा। हरहुआ और तरना फ्लाईओवर पर भी वाहनों का संचालन बंद रहेगा।
- बौलिया से फुलवरिया ओवरब्रिज की ओर जाने वाले वाहन चांदपुर और लहरतारा की तरफ डायवर्ट होंगे।
- लहरतारा से मंडुवाडीह की ओर जाने वाले वाहन नहीं जा सकेंगे, उन्हें चांदपुर या कैंट भेजा जाएगा।
- चांदपुर चौराहा से रोडवेज बसों को छोड़कर किसी बड़े वाहन को बौलिया या लहरतारा की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी।
- मुढ़ैला तिराहा, भिखारीपुर तिराहा और नरिया तिराहा से बरेका की ओर जाने वाले वाहन दूसरे मार्गों पर भेजे जाएंगे।
- सेंट्रल मार्केट तिराहा, बरेका सिनेमाहाल तिराहा और एफसीआई गेट की ओर से मुख्य गेट या गेस्ट हाउस की तरफ वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।
कल सुबह (8 नवंबर, 7 बजे से 10 बजे तक) बनारस स्टेशन की दिशा में प्रतिबंध
प्रधानमंत्री सुबह बरेका से बनारस रेलवे स्टेशन रवाना होंगे और कार्यक्रम के बाद वापस बरेका हेलिपैड से प्रस्थान करेंगे। इस अवधि में स्टेशन की ओर कई रास्ते बंद रहेंगे।
- भिखारीपुर तिराहा, अखरी अंडरपास, चितईपुर और नरिया से आने वाले वाहनों को बरेका या स्टेशन की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
- मंडुवाडीह और ककरमत्ता ओवरब्रिज पर वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
- रथयात्रा, सिगरा और महमूरगंज की ओर से स्टेशन वाले मार्ग पर ट्रैफिक को रोका जाएगा।
यातायात विभाग ने लोगों से अनुरोध किया है कि इन समयों में अतिरिक्त समय लेकर निकले और वैकल्पिक रूट का उपयोग करें ताकि असुविधा न हो।
