रथयात्रा मेले के लिए वाराणसी में 4 दिन रूट डायवर्ट: रथयात्रा-सिगरा तक आने-जाने वाली ट्रैफिक को अब इन रास्तों से जाना होगा

वाराणसी। वाराणसी में रथयात्रा मेला रविवार यानी 7 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसे देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्ट लागू कर दिया है। चार दिनों तक रोजाना शाम चार बजे से रात तीन बजे तक डायवर्जन लागू होगा। हालांकी एंबुलेंस और शव वाहन प्रतिबंध से मुक्त हैं। आइये जानते हैं किन रास्तों पर है रूट डायवर्जन –

इन मार्गों पर रूट डायवर्जन

  • बीएचयू, भेलूपुर की तरफ से रथयात्रा की तरफ जाने वाले वाहनों को कमच्छा से साई मंदिर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। वाहन आकाशवाणी होते हुए महमूरगंज के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
  • लक्सा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को नीमामाई तिराहे से गुरुबाग तिराहे की तरफ मोड़ दिया जाएगा। वाहन कमच्छा तिराहा से होकर जाएंगे।
  • सिगरा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले वाहनों को सिगरा चौराहे से महमूरगंज की तरफ और सोनिया पुलिस की तरफ मोड़ दिया जाएगा। वहां से वाहन अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • सिगरा, आकाशवाणी, नीमामाई तिराहा के समीप कार, आटो, ई-रिक्शा, मोटर साइकिल, पैदल रिक्शा और सभी प्रकार के वाहन पार्क होंगे।
    भारी वाहनों के लिए डायवर्जन
  • जिन भारी वाहनों को मंडुवाडीह तक आना है, वे नो-एंट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनियां, चांदपुर, मुड़ैला होते हुए आ सकते हैं।
  • जिन भारी वाहनों को सिगरा तक आना है वे नो एंट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनिया, चांदपुर, लहरतारा, धर्मशाला, इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया होते हुए आ सकते हैं।
  • जिन भारी वाहनों को सिगरा क्षेत्र से हरहुआ होकर बाबतपुर जाना होगा, वे नो एंट्री खुलने के बाद सिगरा, मलदहिया, चौकाघाट, तड़ीखाना, पुलिस लाइन चौराहा, भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना, हरहुआ होते हुए जा सकेंगे।
  • मंडुवाडीह से आने वाले सभी प्रकार के वाहन आकाशवाणी तिराहे से रथयात्रा चौराहे तक प्रतिबंधित रहेंगे। सिगरा चौराहे से रथयात्रा तक जाने वाले भारी वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा।
TOP

You cannot copy content of this page