बच्चों के चरित्र निर्माण में शिक्षको की भूमिका अहम – लक्ष्मण आचार्य

रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता
असम और मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि बहुत पहले से ही शिक्षक को समाज मे आदर्श के रूप में देखा जाता रहा है एक आदर्श शिक्षक की भूमिका समाज के लिए बहुत अहम होती है। लक्ष्मण आचार्य देर शाम रामनगर मे तपोवन स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि व्यक्ति का चरित्रवान होना बहुत आवश्यक है। चरित्रवान शिक्षक ही बच्चों के बीच एक आदर्श शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चो का चरित्र निर्माण कर सकता है अध्यापक के रूप में शिक्षक का जीवन उसका व्यक्तिगत नही रहता बल्कि उसका जीवन समाज के प्रति समर्पित होना चाहिए। घर हो या बाजार अध्यापक को एक समान भाव से व्यवहार करना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जम्मू कश्मीर क्लस्टर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बेचन लाल जायसवाल ने मौजूद अध्यापको को वर्तमान अध्यापन की विधियां बतायी। उन्होंने अध्यापको को उनके कार्यो व उत्तरदायित्वों का बोध कराते हुए बच्चों में सृजनात्मकता के विकास पर बल देने को कहा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बोलते हुए आई आई ए के उपाध्यक्ष आर के चौधरी ने कहा कि वर्तमान दौर में पूरे विश्व मे भारत की अच्छी स्थिति के पीछे शिक्षकों की कड़ी मेहनत को बताया उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के बच्चे दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां पा रहे है जिसका श्रेय आप अध्यापको का ही है। आसाम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की। कार्यक्रम में अच्छे परीक्षा परिणाम व विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र,छात्राओ को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक सहित हनुमानगंज प्रयागराज व जमालपुर मिर्जापुर से आये शिक्षक भी मौजूद रहे। इसके पूर्व वह किला रोड स्थित मां मंशा देवी मंदिर में मत्था टेका फिर अपने आवास के समीप आयुर्वेद के चिकित्सक रहे एनके गुप्ता के आवास पर और तपोवन स्थित टेंट व्यव्साई अनिल सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। रामनगर पहुंचने पर आचार्य जी का सैकड़ों लोगों फूल मालाओं से स्वागत किया ।स्वागत करने वालों में भाजपा पूर्व चेयरमैन आशा गुप्ता,महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता,अशोक जायसवाल,रितेश पाल ,
मनोज यादव, संतोष शर्मा, नंद लाल, जितेंद्र पांडेय,विनोद पटेल, लल्लन सोनकर, अंकित राय,संतोष गुप्ता, शुभम सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

TOP

You cannot copy content of this page