रोहनिया विधायक ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन

रोहनिया। अपना दल “एस” जिला इकाई वाराणसी द्वारा रोहनिया विधानसभा क्षेत्रके मोहनसराय कनेरी स्थित जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष वाराणसी डॉ. नरेंद्र पटेल की अध्यक्षता में आजादी के महानायक , भारत को अखंडता का स्वरूप प्रदान करने वाले भारत रत्न , लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने सरदार पटेल जी द्वारा किए गए त्याग , संघर्ष , निडरता , और देश प्रेम पर चर्चा किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, डॉ महेंद्र सिंह पटेल प्रदेश सचिव तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि , मानस कुमार सिंह जिला अध्यक्ष युवा मंच , विकास पटेल जिला उपाध्यक्ष आईटी सेल , राजकुमार वर्मा कार्यालय प्रभारी तथा जिला महासचिव , जगत नारायण कश्यप विधानसभा सचिव , आदर्श पटेल जोन अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला , विधानसभा , सेक्टर , जोन तथा बूथ स्तर के सम्मानित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

TOP

You cannot copy content of this page