रोहनिया: अवैध पार्किंग और ऑटो चालकों की मनमानी बनी जाम का कारण, राहगीर परेशान

रोहनिया (काशीवार्ता): रोहनिया क्षेत्र में ऑटो और निजी बस चालकों की लापरवाही ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है। क्षेत्र के कई इलाकों जैसे मोहनसराय चौकी, भास्करा तालाब, मोड़ेला, और कलेट्रीफार्म सर्विस लेन पर वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों की सरेआम अनदेखी की जा रही है।

ऑटो चालकों द्वारा सड़कों पर मनमानी तरीके से गाड़ियां रोकना और अवैध पार्किंग के कारण यातायात बाधित हो रहा है। यही नहीं, ऑटो चालक सवारियां उतारने या बैठाने के लिए अचानक ब्रेक लगाकर सड़क पर जाम पैदा कर देते हैं। स्थानीय बाजार और ग्रामीण इलाकों में करीब दो हजार से अधिक ऑटो चल रहे हैं, जिनमें से अधिकांश के पास आवश्यक दस्तावेज भी नहीं हैं।

राहगीरों और वाहन चालकों को इस लापरवाही के चलते हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो सड़क हादसे होते-होते बचते हैं, और कभी-कभी इन दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान भी गंवा बैठते हैं। ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं, लेकिन इन पर प्रभावी कार्रवाई नजर नहीं आती।

निजी बसों और ऑटो चालकों द्वारा मुख्य सड़कों और सर्विस लेन पर वाहन खड़ा कर जाम लगाने की समस्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को मोहनसराय चौकी के समीप निजी बसें पर्यटकों को लेकर आईं, और दर्जनों ऑटो चालक वहीं सवारी भरने में व्यस्त नजर आए। इससे पूरा इलाका जाम से प्रभावित हो गया और राहगीर बेहद परेशान दिखे।

गंगापुर मोड़, राजातालाब ओवरब्रिज, हेरिटेज मेडिकल कॉलेज, और अखरी चौराहा जैसे व्यस्त स्थानों पर भी यही स्थिति देखने को मिल रही है। ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ऑटो चालक सड़कों को पूरी तरह से घेर लेते हैं, जिससे अन्य वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है।

एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि ट्रैफिक बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को आदेशित किया गया है। जल्द ही जाम लगाने वाले ऑटो चालकों और निजी बस चालकों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन तब तक राहगीरों और आमजन को इस स्थिति से राहत मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

TOP

You cannot copy content of this page