रोहनिया विधायक ने पूर्व सांसद की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

रोहनिया।रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कंचनपुर में स्थित राजवंश पैलेस में महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. बाबू शिवदयाल चौरसिया जी की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने बाबू शिवदयाल चौरसिया के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।विधायक डॉ. सुनील पटेल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बाबू शिवदयाल चौरसिया जी के जीवन और उनके देश के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बाबू शिवदयाल चौरसिया जी के विचारों का अनुसरण करके हम समाज और देश को विकसित करने की दिशा में काम कर सकते हैं।इस कार्यक्रम में अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, राष्ट्रीय सचिव अजीत पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम नारायण पटेल, राष्ट्रीय सचिव राकेश यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रेखा वर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

TOP

You cannot copy content of this page