वाराणसी(काशीवार्ता): मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत, रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कंदवा चितईपुर स्थित मां बसंती वाटिका में मंगलवार को एक भव्य शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल और विशिष्ट अतिथि एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा उपस्थित थे। दोनों अतिथियों ने विधिवत हवन पूजन कर 22 करोड़ रुपये की लागत से 52 योजनाओं का शिलान्यास किया।
विधायक डॉ. सुनील पटेल ने बताया कि रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कुल 52 इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे। इनमें ककरमत्ता वार्ड में 4, करौंदी वार्ड में 7, शिवदासपुर वार्ड में 6, मडुवाड़ीह वार्ड में 4, सीर गोवर्धन वार्ड में 9, सुसुवाही वार्ड में 2, मड़ौली वार्ड में 1, सुजाबाद वार्ड में 5, और छित्तूपुर वार्ड में 4 कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर विधायक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र की समग्र विकास को सुनिश्चित करना है, जिससे जनता को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिल सके।