रोहनिया विधायक ने बाढ़ का जलस्तर घटने के बाद लोगों में होने वाली संक्रमित बीमारियों से बचाव हेतु दिया निर्देश

विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर वितरण किया राहत किट

रोहनिया।अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने शुक्रवार को बेटावर,करसड़ा, परसुपुर टडिया, हरिहरपुर, पतेरवा,गांगपुर,शेरपुर, जगदेवपुर ,बढ़ईनी इत्यादि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा कर बाढ प्रभावित लोगों को राहत किट वितरण किया। तथा बाढ़ से बर्बाद हुए किसानों के फसलों का निरीक्षण किया।उन्होंने बाढ़ की घटते हुए जलस्तर के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं तथा क्षेत्रीय लोगों में होने वाले संक्रमित बीमारियों के बारे में देखभाल तथा कीटनाशक दवावो की छिड़काव, तथा सक्रियता के साथ इलाज एवं दवा वितरण हेतु स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।इस दौरान साथ में जिलाध्यक्ष युवा मानस कुमार सिंह, कार्यालय प्रभारी राजकुमार कश्यप , ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र गौतम , जोन अध्यक्ष आदर्श पटेल , सेक्टर अध्यक्ष गोविंद , किशन गौतम , विक्की राजभर इत्यादि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page