
पैर में लगी गोली एक दिन पहले कोरियर कंपनी के मैनेजर को मारी थी गोली
वाराणसी-(काशीवार्ता)- चितईपुर थाना क्षेत्र के रैपुरिया घाट के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी ने एक दिन पहले चितईपुर में कोरियर कंपनी के मैनेजर को गोली मारी थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान सुनिश्चित होने के बाद तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि कोरियर कंपनी के मैनेजर को गोली मारने वाला चितईपुर इलाके में मौजूद है। इस पर एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा और चितईपुर थान प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम ने रैपुरिया के पास घेरेबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान कछवां निवासी विनीत तिवारी के रूप में हुई। मुठभेड़ की सूचना के बाद एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी और भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार मौके पर पहुंचे। एडीसीपी ने बताया कि एक दिन पहले चितईपुर में कोरियर कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मारी गई थी। घटना के वांछित अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।