डकैती कांड: इनामी डकैत अंकित यादव की गिरफ्तारी, दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर

काशीवार्ता न्यूज़।सुल्तानपुर के सराफा बाजार में हुई डकैती के कांड में शामिल एक लाख के इनामी डकैत अंकित यादव को एसटीएफ ने प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन से सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया। यह डकैती 28 अगस्त को ठठेरी बाजार में स्थित भरत जी सराफ की दुकान में दिनदहाड़े हुई थी, जिसके बाद से पुलिस अंकित की तलाश कर रही थी। अंकित के पास से 755 ग्राम चांदी और 2800 रुपये की नकदी बरामद की गई। अंकित की गिरफ्तारी के बाद अब इस कांड में शामिल अरबाज और फुरकान की ही गिरफ्तारी शेष बची है, जबकि अन्य नौ बदमाश पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।

डकैती की योजना और आरोपी

ठठेरी बाजार में हुई इस डकैती में कुल 15 बदमाश शामिल थे, जिसमें से 14 के नाम पुलिस जांच के दौरान सामने आए थे। इस संगीन वारदात में डकैती का मास्टरमाइंड विपिन सिंह, जो कि एक अन्य केस में रायबरेली कोर्ट में पहले ही आत्मसमर्पण कर चुका था, की रिमांड पर पूछताछ के बाद आठ अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने जेल भेजा।

डकैती के दौरान दुकान में घुसकर लूटपाट करने वाले प्रमुख आरोपियों में अंकित यादव, मंगेश यादव, अरबाज, फुरकान और अनुज प्रताप सिंह शामिल थे। एसटीएफ ने मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था। इस डकैती के बाद लूट का सारा सामान बरामद किया गया, लेकिन तीन मुख्य आरोपी अंकित यादव, अरबाज और फुरकान पुलिस की पकड़ से बाहर थे।

अंकित यादव की गिरफ्तारी

एसटीएफ द्वारा अंकित यादव को सोमवार रात प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। अंकित प्रतापगढ़ के हरिपुरा थाना क्षेत्र के आसपुर देवसरा का निवासी है। पुलिस लंबे समय से अंकित की तलाश में जुटी थी। इस डकैती कांड के बाद पुलिस द्वारा अंकित, अरबाज और फुरकान पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

एसटीएफ का अभियान जारी

अंकित की गिरफ्तारी के बाद अब केवल दो मुख्य आरोपी अरबाज और फुरकान ही फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें लगातार प्रयासरत हैं। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि शेष बचे डकैतों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी ताकि सुल्तानपुर सराफा डकैती कांड में न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।

TOP

You cannot copy content of this page