पशु डॉक्टर से मारपीट के मामले में लूट का मुकदमा दर्ज

मिर्जामुराद। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की शाम पशु डॉक्टर से मारपीट व लूट के मामले में पीड़ित भोरकला मनकईया गांव (मिर्जामुराद) निवासी कृष्णानंद मिश्रा के तहरीर मिर्जामुराद पुलिस ने भोरकला (मिर्जामुराद) निवासी अभिषेक मिश्रा, लालपुर (मिर्जामुराद) निवासी शुभम तिवारी व दो अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।
पीड़ित कृष्णानंद मिश्रा ने मिर्जामुराद थाने में शुक्रवार की देर शाम तहरीर देकर बताया कि में पेशे से पशु डॉक्टर हूं और शाम को एक पशु बीमार थी उसी को देखने बेनीपुर जा रहा था मेरे साथ बाइक से मेरा साथी आकाश सिंह भी था तभी नहर पर अचानक दो अज्ञात लोग पहुंचे और बाइक रोककर धारदार हथियार से मेरे और मेरे साथी पर हमला कर दिया और मेरा पर्स छीनकर उसमें रखा लगभग 12 हजार रुपया व बाइक की चाभी लेकर भाग निकले।उक्त घटना मेरे गांव का निवासी अभिषेक मिश्रा व लालपुर (मिर्जामुराद) निवासी शुभम तिवारी द्वारा ही करवाया गया चुकी कुछ दिन पहले दोनों लोगों द्वारा मेरे घर पर चड़कर धमकी दिए थे कि तुम्हारे माता-पिता व तुमको जान से मरवा दूंगा।मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का तलाश किया जा रहा है दोनों घायलों को मेडिकल मुआयना हेतु भेज दिया गया है।वही आरोपी शुभम तिवारी के खिलाफ पहले से भी आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है।

TOP

You cannot copy content of this page