रोडवेज बस की ट्रेलर से टक्कर, चालक की मौत, कई यात्री घायल

वाराणसी(काशीवार्ता)।दिनांक 17/18 अक्टूबर 2024 की रात्रि को एक दुखद सड़क दुर्घटना औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मटकीपुर-महाराजगंज फ्लाईओवर के पास घटित हुई। यह दुर्घटना रात करीब 2:00 बजे हुई जब वाराणसी से प्रयागराज जा रही एक रोडवेज बस, तेज गति और चालक की झपकी के कारण, आगे चल रहे ट्रेलर वाहन से पीछे से टकरा गई। ट्रेलर वाहन पर लोहे की चादरें लदी हुई थीं, जिससे बस को भारी नुकसान पहुंचा और कई यात्री घायल हो गए।

दुर्घटना के तुरंत बाद, क्षेत्राधिकारी औराई व स्थानीय पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। घायल यात्रियों को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी औराई भेजा गया। बस में कुल 32 यात्री सवार थे, जिनमें से 13 को सामान्य चोटें आईं और उनका इलाज सीएचसी औराई में किया जा रहा है।

इस दुर्घटना में कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से 2 यात्रियों को जिला अस्पताल ज्ञानपुर में भर्ती कराया गया है। इन घायलों में 30 वर्षीय ओमप्रकाश सिंह, निवासी नेवादा कुकरौठी, थाना भदोही और 55 वर्षीय जयप्रकाश गौड़, निवासी जमनिया स्टेशन, जनपद गाजीपुर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 48 वर्षीय सीताराम, निवासी हजरी, जिला जालौन और 29 वर्षीय रियाजुल, निवासी कसेर अस्थान, जिला दरभंगा, बिहार को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

दुर्घटना में रोडवेज बस चालक राम विशाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी जलालपुर लोदीपुर, जनपद हमीरपुर की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हुए 14 यात्री दूसरी बस से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात पुनः सुचारु कर दिया है।

TOP

You cannot copy content of this page