रोडवेज का बाबू 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा

वाराणसी(काशीवार्ता)। रोडवेज के बाबू रियाजुद्दीन को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन टीम आरोपी को गिरफ्तार कर सिगरा थाने ले आई है, जहां उसके खिलाफ विधि कार्रवाई की जा रही है।इस संबंध में मिर्जापुर के रहने वाले रमेश कुमार मिश्रा ने एंटी करप्शन टीम को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह परिवहन विभाग में कार्यरत हैं। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से स्थानांतरण के संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में की गई रिट याचिका में हुए आदेश के क्रम में ज्वाइन करने के बदले 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद एंटी करप्शन टीम सख्त हुई और आरोपी रियाजुद्दीन को लेखा अनुभाग के सामने गैलरी से गिरफ्तार कर लिया।

TOP

You cannot copy content of this page