PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सड़कें बनी समंदर, अखिलेश यादव ने Video शेयर कर कसा तंज

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बारिश के बाद से कई क्षेत्रों में जल भराव हो गया है। सड़कें समंदर में तबदील हो गई है। इसको लेकर सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर वाराणसी में जलमग्न सड़क का वीडियो डालते हुए लिखा, यहां पर इतिहास इसी तरह हर बार दोहराता है, प्रधान संसदीय क्षेत्र में क्योटो डुबकी लगाता है।

एक अन्य पोस्ट में सपा अध्यक्ष ने एक रेलवे स्टेशन में बारिश का पानी प्लेटफार्म पर गिरते हुए वीडियो डाला है। उन्होंने लिखा… सुना है स्टेशनों के आधुनिकीकरण के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। जनता पूछ रही है कि स्टेशन की छत से गिरता ये ‘झरना’ सौंदर्यीकरण की योजना का हिस्सा है या इसका कारण फंड में से हिस्सा-बांट है।

यहाँ पर इतिहास इसी तरह हर बार दोहराता है

वहीं, समाजवादी पार्टी ने एक्स पर लखनऊ का एक वीडियो डालते हुए लिखा कि योगी ने लखनऊ को वेनिस बना दिया है। जलभराव में गाडि़यां फंस रही हैं, गाड़ियों के इंजन खराब हो रहे, जानमाल का नुकसान हो रहा, ये सब सिर्फ योगी सरकार के नाला सफाई, सीवर सफाई, ड्रेनेज सिस्टम में भ्रष्टाचार का परिणाम है।

TOP

You cannot copy content of this page