तालाब में तब्दील हुई नगर पंचायत गंगापुर की सड़के,जिम्मेदार मौन

वाराणसी- (काशीवार्ता) -रोहनिया आदर्श नगर पंचायत गंगापुर में सड़के पानी पर जल-जमाव है। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 की मुख्य सड़कें पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गई हैं। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लोगों ने बताया कि सीवर पाइप लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसके कारण सड़कों पर गंदे सीवर का पानी भर जाता है। इस स्थिति ने आम जन-जीवन को प्रभावित कर दिया है। खासकर स्कूली बच्चों और राहगीरों को जिन्हें इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। यह मार्ग गंगापुर अध्यक्ष के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस मार्ग पर स्थित सड़कों पर गंदा पानी जमा हो चुका है। लेकिन संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं।


लोगों ने बताया कि नाली जाम होने से आ रही समस्या
स्थानीय निवासी अरविंद मौर्या उर्फ गांधी ने बताया कि यही स्थिति नगर पंचायत के अन्य दसों वार्डों की भी है, जहां नालियां पूरी तरह से चोक हो चुकी हैं। नतीजतन, सड़कों पर गंदा पानी जमा हो जाता है, जिससे लोग मजबूरन उसी गंदगी से होकर गुजरते हैं। पास में स्थित विद्यालय के बच्चे भी इस गंदगी से प्रभावित हो रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम उठाने में असमर्थ दिख रहा है। बरसात के पहले नगर पंचायत प्रशासन द्वारा किए गए विभिन्न व्यवस्थाओं के दावों की अब सच्चाई सामने आ गई है। जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

TOP

You cannot copy content of this page