यूपी में ‘रोड टू स्कूल’ प्रोजेक्ट का शुभारंभ

काशीवार्ता न्यूज़।उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 अगस्त को गोरखपुर में ‘रोड टू स्कूल’ प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। यह पहल निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में चरगांवा ब्लॉक के 78 परिषदीय विद्यालयों (प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट) को शामिल किया गया है, जहां 17781 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

‘रोड टू स्कूल’ प्रोजेक्ट को हिंदुजा समूह की अशोक लीलैंड लिमिटेड और लर्निंग लिंक फाउंडेशन द्वारा लागू किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाना, ड्रॉपआउट रोकना, पठन-पाठन के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करना और बच्चों के समग्र स्वास्थ्य और विकास को सुनिश्चित करना है।

इस प्रोजेक्ट में शारीरिक, भावनात्मक, सामाजिक और पर्यावरणीय कल्याण पर आधारित पाठ्यक्रम शामिल किए जाएंगे। पहले चरण के सफलतापूर्वक लागू होने के बाद, दूसरे चरण में भटहट ब्लॉक के 90 परिषदीय विद्यालयों को शामिल किया जाएगा, जहां 16434 छात्रों को लाभ होगा।

गोरखपुर में इस प्रोजेक्ट का औपचारिक शुभारंभ गुलरिहा क्षेत्र के रेडिएंट रिजॉर्ट में पूर्वाह्न 10:30 बजे होगा। इस पहल के माध्यम से प्रदेश सरकार की प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों की सराहना की जा रही है और कॉरपोरेट जगत भी इसमें अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है।

TOP

You cannot copy content of this page