वाराणसी उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के तत्वाधान में महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत रोड शो का आयोजन किया गया रोड शो का शुभारंभ होटल ताज वाराणसी से जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह रोड शो होटल ताज वाराणसी से होते हुए शास्त्री घाट पर जाकर समाप्त हुआ, रोड के माध्यम से महाकुंभ 2025 के दौरान वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के प्रति सेवा भाव रखने तथा महाकुंभ 2025 में प्रतिभाग करने का आग्रह काशी वासियों से किया गया। रोड शो में मुख्य रूप से VTG, TWA तथा BHU एवं काशी विद्यापीठ के पर्यटन प्रबंध के विद्यार्थियों के साथ-साथ पर्यटन उद्योग से जुड़े उद्यमियों तथा गाइड एसोसिएशन, तथा नेपाल से आये टूर आपरेटर्स के 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया रोड शो में मुख्य रूप से श्री आर रावत (उपनिदेशक, पर्यटन), नवीन सिंह पर्यटन अधिकारी वाराणसी, डॉ0 सुरेन्द्र पाल, सहायक निदेशक सूचना, श्री प्रवीण राणा ( एसोशिएट प्रोफेसर, BHU ), डा ज्योतिमा (असिस्टेंट प्रोफेसर, काशी विद्यापीठ) , संतोष सिंह अध्यक्ष VTG, श्री अनिल त्रिपाठी महामंत्री VTG, श्री हरिश्चंद्र भारद्वाज, नौनिहाल सिंह, दिनेश तिवारी सम्मिलित रहे। नेपाल से आए प्रतिनिधिमंडल का शास्त्री घाट पर काशी के पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया।