
नई दिल्ली। सड़क मार्ग से सफर करने वालों के लिए केंद्र सरकार की ओर से राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि अब यात्री सिर्फ 3000 रुपये में एक विशेष पास बनवाकर 200 बार हाईवे पर आ-जा सकेंगे। इस नई सुविधा का लाभ उन्हें मिलेगा जो बार-बार टोल सड़कों पर सफर करते हैं, विशेष रूप से दैनिक यात्रियों और व्यावसायिक उपयोगकर्ताओं के लिए यह योजना काफी फायदेमंद मानी जा रही है।
गडकरी ने जानकारी दी कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा यह स्कीम शुरू की गई है ताकि टोल प्लाजा पर अनावश्यक भीड़ कम हो और लोगों को बार-बार टोल भुगतान से राहत मिल सके। इसके तहत 3000 रुपये का प्रीपेड पास बनवाकर कोई भी यात्री 200 ट्रिप यानी कुल 100 बार आना-जाना कर सकता है।
इस सुविधा को FASTag सिस्टम से जोड़ दिया गया है, जिससे यह पास पूरी तरह डिजिटल और ट्रैक योग्य होगा। यह स्कीम विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है जो एक ही रूट पर नियमित रूप से यात्रा करते हैं, जैसे कि ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, स्कूल-कॉलेज के शिक्षक या व्यापारिक उद्देश्यों से आने-जाने वाले व्यक्ति।
गडकरी ने आगे बताया कि सरकार का उद्देश्य टोल सिस्टम को पारदर्शी बनाना और सड़क यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाना है। इस योजना से न केवल यात्रियों को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि समय की भी बचत होगी। जल्द ही यह योजना देशभर के सभी प्रमुख हाईवे रूट्स पर लागू की जाएगी।