
वाराणसी। पांडेयपुर के हुकुलगंज क्षेत्र में एक प्राइवेट प्लम्बर द्वारा नया कनेक्शन देने के लिए बिना विभागीय अनुमति सड़क की खुदाई की गई। बताया जा रहा है कि विभाग का आभास कराने के लिए मजदूरों को मोदी जी की टी-शर्ट पहनाकर काम कराया जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद बृजेश श्रीवास्तव अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी को फोन कर पूरे मामले की सूचना दी।