पिपरी/सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में स्थित रिहंद डैम का जलस्तर 870.5 फिट तक आने पर सुरक्षा की दृष्टि से गेट न 6,7 व 8 को 10 फिट तक पुनः खोल दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 27/28 सितंबर की मध्य रात्रि के करीब गेट नंबर 6,7 व 8 खोला गया। कल शाम से ही यह चर्चा चल रही थी कि डैम का फाटक खुलने वाला है रिहंद बाँध के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार सिंह ने काशीवार्ता को बताया जलस्तर 870.5 फिट केे उपरांत मध्यरात्रि में रिहंद डैम का तीन फाटक खोल दिया गया है । बताते चले पिछले महीने 28 अगस्त को 7 फाटक, 18 सितंबर को 9 फाटक खुला था और आज 28 सितंबर को फिर तीसरी बार रिहंद डैम का 3 फाटक खोला गया । विकसित हो डैम की सुरक्षा के दृष्टिगत सबसे पहले बीच का फाटक खोला जाता है।इसी लिए पहले 6 फिर 8 और फिर 7 खोला जाता है।उसके उपरांत जरूरत पड़ने पर ही फाटक खोले जाते है ।
एक महीने में तीसरी बारखुला रिहंद डैम का फाटक
