कफ सिरप तस्करी में शुभम जायसवाल पर इनाम राशि बढ़ी

सोनभद्र पुलिस ने शुभम सहित चार वांछितो पर ₹25-25 हजार का इनाम घोषित किया

सोनभद्र से ब्रेकिंग खबर….

जनपद में कफ सिरप
(एनडीपीएस) से जुड़े अपराधों के खिलाफ शून्य सहनशीलता नीति के तहत सोनभद्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर कफ सिरप तस्करी के मामलों में फरार चल रहे चार वांछित की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया है।पुलिस के अनुसार घोषित इनाम वाले में
शुभम जायसवाल पुत्र भोला प्रसाद जायसवाल, निवासी ए-9/24 जे, कायस्थ टोला, प्रहलाद घाट, थाना आदमपुर, वाराणसी शामिल है। इसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 1054/25 व 1191/25 के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं सहित एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 27ए व 29 में मामला दर्ज है।
दूसरा अभियुक्त विशाल उपाध्याय पुत्र सतपाल, निवासी अशोक विहार कॉलोनी, थाना सरसावा, जनपद सहारनपुर है, जिसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 1054/25 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत है।
तीसरा अभियुक्त निशांत उर्फ रवि गुप्ता पुत्र ज्ञानचंद गुप्ता, निवासी वार्ड संख्या-06, चांदनी चौक, नई बाजार, थाना भदोही, जनपद भदोही है। इसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 1191/25 दर्ज है।
चौथा अभियुक्त विजय गुप्ता पुत्र स्व. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, निवासी के-64/1ए, गोला दीनानाथ कबीरचौरी, थाना कोतवाली, जनपद वाराणसी है, जिस पर भी मुकदमा अपराध संख्या 1191/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे हैं। उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए यह इनाम घोषित किया गया है। सोनभद्र पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इन अभियुक्तों के संबंध में कोई सूचना मिले तो तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस अधिकारियों को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

TOP

You cannot copy content of this page