वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-4 की समीक्षा बैठक संपन्न

वाराणसी(काशीवार्ता)।दिनांक 21 सितंबर 2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में जोन-4 के वार्ड नगवां और भेलूपुर से सम्बंधित मानचित्र निस्तारण, बकाया जमा, शिकायत निस्तारण और प्रवर्तन कार्यवाही की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सील भवनों में हो रहे निर्माण कार्यों को तुरंत बंद कराने, बेसमेंट में अनियमितताओं पर कार्रवाई करने, अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कराने और आवश्यकतानुसार मुकदमे दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा अवैध पेट्रोल पंपों की जांच करने और उनके मानचित्र स्वीकृति हेतु विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए गए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि कार्रवाई के बाद 10 दिनों के भीतर संबंधित पक्ष द्वारा अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत नोटिस जारी की जाएगी। साथ ही, क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों के सापेक्ष अधिक संख्या में शमन मानचित्र दाखिल कराने पर जोर दिया गया।

बैठक में यह बताया गया कि शमन मानचित्र के तहत आलोच्य माह में 47 लाख 73 हजार 277 रुपये जमा कराए गए हैं, जिसे बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। सचिव ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र निस्तारण के भी आदेश दिए। इस बैठक में संयुक्त सचिव परमानंद यादव, नगर नियोजक प्रभात कुमार, जोनल अधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी और अवर अभियंता आर.के. सिंह भी उपस्थित थे।

TOP

You cannot copy content of this page