वाराणसी(काशीवार्ता)। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न स्थानों पर जल भराव, सीवर और क्षतिग्रस्त सड़कों के पैच मरम्मत के कार्यों के संबंध में बैठक कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई।विगत बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी बैठक ले रहे थे। उन्होंने नगर निगम,जल निगम,जल कल विभाग,लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहित संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को सामंजस्य स्थापित कर अविलंब समस्याओं को निस्तारित कराने का निर्देश दिया। कहा कि जिन परियोजनाओं का टेंडर नहीं हुआ है/एस्टीमेट तैयार करना हो,उसका शीघ्रता से टेंडर कराकर /एस्टीमेट तैयार कर कार्य अविलंब शुरू कराएं। उन्होंने कहा कि जहां अनुरक्षित सीवर लाइन के बदलने का काम हो उसे तत्काल बदलने का कार्य शुरू कर दिया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से विभिन्न स्थानों की समस्याओं के कार्य को अविलंब पूर्ण करने की एक तय समय सीमा मांगी। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि नालों /नालियों पर बने अस्थाई अतिक्रमण को हटवा कर जल भराव और सीवर लाइन के ओवर फ्लो की समस्या को तत्काल दुरुस्त कराएं।