जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने दिया निर्देश-प्रतिरोधी परिवारों को प्रोत्साहित कर कराया जाए बच्चों का टीकाकरण

बीपीएम काशी विद्यापीठ को लगातार अनुपस्थित रहने पर अंतिम चेतावनी देने का दिया निर्देश

27 संविदा चिकित्सक जो विना अनुमति कार्य छोड़ चुके हैं उन पर कार्रवाई की जाए

एसपीजी में डायलिसिस यूनिट को सक्रिय किया जाएगा

   वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की उपस्थिति में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चयनित ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक काशी विद्यापीठ को लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर अंतिम चेतावनी दिए जाने का निर्देश दिया, इसके साथ ही जिले में संविदा पर कार्य 27 चिकित्सा अधिकारियों को बिना अनुमति कार्य छोड़कर जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु भी निर्देश दिया । नियमित टीकाकरण के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण को लेकर चिन्हित प्रतिरोधी परिवारों को प्रोत्साहित कर टीकाकरण कराया जाए इसके लिए प्रभावशाली व्यक्तियों जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय संस्थाओं का सहयोग लिया जाए। मीजल्स रूबेला रोगों से ग्रसित पाए गए व्यक्तियों के क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई ) के समस्त लाभार्थियों एवं आशा कार्यकर्ताओं को शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिले के जिन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (स्वास्थ्य उपकेन्द्रों)पर प्रसव नहीं कराये जा रहे है तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कार्यरत हैं उन स्वास्थ्य उपकेंद्रों की एएनएम को रिक्त उप केदों की जिम्मेदारी दी जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर आंगनवाडी कार्यकत्रियों के पास उपलब्ध वजन मशीन एवं अन्य उपकरणों की जानकारी प्राप्त की तथा समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता शीघ्र सुनिश्चित किया जाए।इसके साथ ही बैठक में राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
बैठक में सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने पीपीटी के माध्यम से समस्त कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने ने एसएसपीजी मंडलीय जिला चिकित्सालय कबीर चौरा में डायलिसिस यूनिट संचालित किये जाने को लेकर किये गये कार्यों की जानकारी दी।इस मौके पर समस्त राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम, मंडलीय डीपीएम, डीएचईआईओ समेत डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि अन्य विभागीय अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page