प्रभारी मंत्री द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

वाराणसी(काशीवार्ता)। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 38268 में से 38026 आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 4350 में से 4265 आवास पूर्ण हो चुके हैं। पीएम फसल बीमा योजना में 1665 किसानों द्वारा दावा किया गया, जिसमें 1260 किसानों को बीमा राशि का भुगतान सुनिश्चित किया गया।

मंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि संचालित योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी जाए ताकि जरूरतमंदों को लाभ मिल सके। उन्होंने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और सफाई कर्मियों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए। बैठक में वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य पर भी चर्चा की गई, जिसमें कृषि, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर पर जोर दिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

TOP

You cannot copy content of this page