
वाराणसी शहर के 137 वर्ष पुराने मालवीय ब्रिज, जिसे राजघाट पुल के नाम से जाना जाता है, पर चल रहा मरम्मत कार्य फिलहाल रोक दिया गया है। यह कार्य 24 दिसंबर से शुरू हुआ था, लेकिन रेलवे ने सुरक्षा से जुड़े तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए इसे स्थगित करा दिया है।
मालवीय ब्रिज के नीचे वाराणसी–हावड़ा रेलवे लाइन गुजरती है, जहां हाई टेंशन विद्युत लाइनें लगी हैं। मरम्मत के दौरान लोहे के टुकड़े और अन्य सामग्री नीचे गिरने की आशंका बढ़ गई थी, जिससे रेलवे ट्रैक और विद्युत व्यवस्था को नुकसान पहुंचने का खतरा पैदा हो गया। इसी कारण रेलवे ने कार्य पर आपत्ति दर्ज कराई।
एसीपी ट्रैफिक सोमवीर सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी और रेलवे के बीच हाई लेवल बैठक के बाद ही मरम्मत कार्य के अगले चरण पर फैसला लिया जाएगा। तब तक ट्रैफिक विभाग द्वारा लगाए गए सभी डायवर्जन हटा दिए गए हैं और सुबह 7 बजे से पुल को सामान्य यातायात के लिए खोल दिया गया है।
पीडब्ल्यूडी ने मेगा ब्लॉक के तहत 13 जनवरी तक मरम्मत कार्य पूरा करने की योजना बनाई थी। इस दौरान पुल पर कुल 71 ड्रेनेज स्पाउट और एक्सपेंशन जॉइंट बदले जाने थे, लेकिन दो दिनों में केवल चार जॉइंट ही बदले जा सके। पांचवां जॉइंट हटाते समय उसका कुछ हिस्सा नीचे गिर गया, जिससे रेलवे ट्रैक के पास जोखिम बढ़ गया।
रेलवे का कहना है कि इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है और हाई टेंशन वायर की मौजूदगी के कारण सुरक्षा खतरा और बढ़ जाता है। इन्हीं कारणों से फिलहाल मरम्मत कार्य रोक दिया गया है।
