
रामनगर (वाराणसी) काशीवार्ता।
शक्तिकेन्द्र भीटी, रामनगर के बूथ संख्या 396 पर देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 123 वें संकलन के मन की बात को निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में सुना गया जिसमे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संदेश देते हुए योग को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया और सभी नागरिकों को इसे नियमित जीवनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया | उन्होंने धार्मिक यात्राओं जैसे कुंभ, कावड़, तिरुपति का उल्लेख करते हुए कहा कि ये भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक को मजबूत करते हैं | साथ ही उन्होंने बताया आज एक बड़ी उपलब्धि के रूप में भारत को “ट्रेचोमा-फ्री” घोषित किया गया, जो कि एक लंबी स्वास्थ्य मुहिम का परिणाम है । मोदी ने 1975‑77 के आपातकाल की चर्चा करते हुए बताया कि उस समय संविधान “गुलाम” बना दिया गया था। उन्होंने लोकतंत्र और न्यायपालिका की रक्षा का आग्रह किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रतिनिधि एवं निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह सर्वेंद्र विक्रम सिंह , प्रियंका पटेल इंदु मौर्या संजय बाल्मीकि, सुनील श्रीवास्तव, ललित सिंह, अभिषेक पटेल, सुनील सिंह ,पवन सोनकर माणिक भट्टाचार्या, राकेश गुप्ता रॉकी,वीरेंद्र तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वहीं दूसरी तरफ मच्छरहट्टा वार्ड में बूथ प्रभारी अशोक जायसवाल की अगवाई में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की छाया पति पर पुष्पांजलि करते हुए उनके राष्ट्र बलिदान को याद किया गया। तत्पश्चात् एक पेड़ मां के नाम लगाया गया। कार्यक्रम के बूथ प्रभारी अशोक जायसवाल बूथ अध्यक्ष पुरुषोत्तम केसरी, मंडल संयोजक पंकज बारी,, राजकुमार सिंह,विष्णु केसरी, सत्यनारायण, अनमोल, जगजीत सिंह, अनूप, आर्यन ,कुश,अंकित अरुण केसरी, आदि शामिल रहे।