वाराणसी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 17 व 18 जुलाई को प्रस्तावित वाराणसी आगमन, भ्रमण एवं प्रवास कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में अधिकारियों की ब्रीफिंग की। इस दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक, भीड़ नियंत्रण एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए।
ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी, प्रभारियों व थानाध्यक्षों की उपस्थिति रही।
मुख्य निर्देशों में शामिल रहे:
- कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश केवल चेकिंग और फ्रिक्सिंग के बाद ही दिया जाएगा।
- रूफटॉप ड्यूटी वीवीआईपी मार्गों व संवेदनशील स्थानों पर सुनिश्चित की जाएगी।
- ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था कंट्रोल रूम से होगी।
- मानसून के मद्देनजर पुलिसकर्मियों को रेनकोट व छाते उपलब्ध कराए जाएंगे।
- पुलिस कर्मियों को समय से ड्यूटी पॉइंट पर अच्छे टर्नआउट में पहुँचना अनिवार्य होगा।
- मोबाइल फोन का प्रयोग ड्यूटी के दौरान केवल अति आवश्यक स्थिति में ही किया जाएगा।
- वीआईपी मूवमेंट के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करते हुए यातायात बाधित न हो, इसका ध्यान रखा जाए।
- एम्बुलेंस व इमरजेंसी वाहनों को प्राथमिकता दी जाए एवं आमजन से शालीन व्यवहार हो।
- लाउड-हेलर व पी.ए. सिस्टम की व्यवस्था प्रभारी अधिकारी अपने वाहनों में रखें।
- थानों को आवंटित बैरियर व रस्सों का समुचित प्रयोग भीड़ नियंत्रण हेतु गलियों व कट प्वाइंट्स पर किया जाए।
- संवेदनशील बिंदुओं पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती रहे।
पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ड्यूटी में कोई ढिलाई न हो और प्रत्येक कर्मी को पूरी जानकारी देकर ब्रीफ किया जाए ताकि मुख्यमंत्री के दौरे को शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से संपन्न कराया जा सके।