वाराणसी। छठ पर्व के मद्देनजर घाटों पर विशेष तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा ने सोमवार को विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्सी घाट, गंगा महल घाट, रीवा घाट, दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका घाट, नमो घाट और ईश्वरगंगी तालाब समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुँचकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सफाई, सुरक्षा और सुविधाओं के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
अस्सी घाट पर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुरोहितों और स्थानीय लोगों से छठ पर्व के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं और व्रतियों की अनुमानित संख्या की जानकारी ली। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को घाट पर जमी सिल्ट को साफ कराने, मिट्टी को समतल करने, चेंजिंग रूम, शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, बेरिकेडिंग, लाइटिंग और साइनेज लगाने जैसे आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही, घाटों के आसपास जमा मलबे को तुरंत हटवाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
कम मैनपावर पर जताई नाराजगी, ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाटों पर कम मैनपावर होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि ठेकेदार को नोटिस जारी कर मैनपावर बढ़ाई जाए। सभी घाटों की साफ-सफाई के लिए अतिरिक्त मजदूरों की व्यवस्था करने और ठेकेदार की जिम्मेदारी तय करने पर भी जोर दिया गया। साथ ही, जिलाधिकारी ने सभी व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के आदेश दिए ताकि छठ पर्व पर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी न रहे।
जल पुलिस और एनडीआरएफ को मुस्तैद रहने के निर्देश
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने जल पुलिस और एनडीआरएफ को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए। घाटों पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की टीमों को विशेष निर्देश दिए गए। छठ पर्व के दौरान घाटों पर भीड़ प्रबंधन को लेकर भी बेहतर प्लानिंग करने का सुझाव दिया गया, जिससे लोगों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके और किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
ईश्वरगंगी तालाब पर विशेष सफाई अभियान
ईश्वरगंगी तालाब का भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। वहाँ सफाई अभियान चल रहा था, जिसकी गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले।
डाला छठ पर्व के अवसर पर प्रशासन का यह प्रयास है कि श्रद्धालुओं और व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन की टीमों ने घाटों पर जाकर स्थिति का आकलन किया और सभी विभागों को समय पर सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के इस निरीक्षण से छठ पर्व की तैयारियों को गति मिली है और संबंधित विभाग मुस्तैदी से कार्य में जुट गए हैं।