रेसुब पोस्ट बनारस द्वारा मिशन रेल सुरक्षा के तहत टोटी (लिफ्ट कॉक) चोर की गिरफ्तारी के संबंध में…

वाराणसी(काशीवार्ता)। दिनांक 20.08.24 को स.उ.नि. विवेक कुमार सिंह, हेकान्स रामजीत यादव, और हेकान्स रामावतार प्रसाद, सभी रेसुब पोस्ट बनारस के कर्मचारियों ने वाशिंग पिट में निगरानी और गश्त के दौरान एक व्यक्ति को वशिंग पिट लाइन संख्या 02 पर खड़ी गाड़ी संख्या 12559/60 के कोच संख्या B-7 (223661/C NE) से सफेद रंग की बोरी के साथ उतरते हुए देखा। वह व्यक्ति वाराणसी की तरफ तेजी से भागने लगा। स्टाफ ने उसे दौड़ाकर OHE पोल संख्या BSBS/SL/8 के पास से घेर कर पकड़ लिया। बोरी की तलाशी लेने पर ट्रेन के बाथरूम में लगने वाले 09 अदद लिफ्ट कॉक मिले।

मौके पर पकड़े गए व्यक्ति से लिफ्ट कॉक ले जाने के संबंध में वैध प्रमाण पत्र की मांग की गई, लेकिन वह कोई भी दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने अपना नाम मासूम पुत्र स्व. मोजैबुर रहमान निवासी ग्राम-कैरोला, थाना-बसैठी, जिला-अररिया, बिहार, उम्र 42 वर्ष बताया। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह वाशिंग लाइन में खड़ी गाड़ियों के कोचों के बाथरूम से टोटी (लिफ्ट कॉक) चोरी कर उन्हें कबाड़ी को बेच देता है और प्राप्त धनराशि से नशा एवं अन्य सामग्री खरीदता है।

उसे उसके अपराध से अवगत कराते हुए समय 12:40 बजे मय 09 अदद लिफ्ट कॉक के साथ रेसुब की हिरासत में लिया गया और मौके पर कागजी कार्यवाही की गई।

TOP

You cannot copy content of this page