
वाराणसी।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा दंडी सन्यासियों के लिए संचालित अन्नसेवा एवं दक्षिणा वितरण की पुण्य परंपरा, जो वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई थी, का आज पुनः शुभारंभ किया गया।
पूर्व में दंडी सन्यासियों ने अपनी समस्याएं मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के समक्ष रखी थीं। इस पर संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय ने अन्नसेवा पुनः आरंभ करने का आश्वासन दिया था।
आज दिनांक 23 अगस्त 2025 को मंडलायुक्त महोदय, वाराणसी मंडल की अध्यक्षता में तथा मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार, डीसीपी (सुरक्षा) एवं मंदिर प्रशासन की उपस्थिति में माँ अन्नपूर्णा मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके उपरांत टेढ़ीनीम स्थित अन्नक्षेत्र भवन में दंडी सन्यासियों को सात्विक प्रसाद ग्रहण कराया गया और इस सेवा के पुनः प्रारंभ की औपचारिक घोषणा की गई।
मंडलायुक्त महोदय ने उपस्थित सभी दंडी सन्यासियों को यथोचित दक्षिणा प्रदान की और यह संदेश दिया कि मंदिर न्यास की आय का उपयोग सनातन परंपराओं एवं धार्मिक कार्यों की सेवा में किया जाएगा।
इस पुनः आरंभ पर दंडी सन्यासियों ने मंदिर न्यास और मंडलायुक्त महोदय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
यह सेवा निरंतरता के साथ आगे भी संचालित होगी, जिससे सनातन परंपराओं का संरक्षण एवं संत वर्ग का सम्मान सुनिश्चित किया जा सके।