12 अक्टूबर को होगा रावण का दहन

वाराणसी(काशीवार्ता)।बरेका का में बनाया जा रहा है रावण मेघनाथ कुंभकर्ण का पुतला इनका निर्माण करीब अंतिम चरण में है इस बार बरेका के खेल मैदान पर 75 फिट का रावण 70 फिट कुंभकर्ण तो 65 फिट का पुतला मेघनाथ का होगा वही इन पुतलो के निर्माण करीब एक दर्जन कारीगर दो महीने से लगातार काम कर रहे पुतला निर्माण कर रहे शमसाद ने बताया कि इस बार पुतला निर्माण कुछ देर शुरू हुवा जिसके कारण हम लोग रात दिन काम में लगे है कि सही समय पर पुतला का निर्माण हो सके पुतला बनाने में बॉस ,कागज, गोंद,सूती साड़ी का प्रयोग किया जाता पुतला के साथ साथ सोने की लंका का भी निर्माण किया जाएगा जो 12 अक्टूबर को बरेका के खेल मैदान पर रावण मेघनाथ कुंभकर्ण के पुतलो के साथ दहन किया जाएगा दहन के साथ साथ डेढ़ घंटे की जोरदार आतिशबाजी नजारा ही कुछ अलग होगा

TOP

You cannot copy content of this page