समाज को बांटने वालों में रावण-दुर्योधन का डीएनए : मुख्यमंत्री

गोरखपुर, 31 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन में वनवासियों संग दीपावली का पर्व मनाकर सामाजिक एकता का संदेश दिया। इस दौरान जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर समाज में फूट डालने वालों पर उन्होंने तीखा प्रहार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे तत्वों में रावण और दुर्योधन का डीएनए है। उन्होंने जनता को आगाह किया कि अगर इन्हें मौका मिला, तो वे फिर से गुंडागर्दी और अराजकता फैलाएंगे।

185 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी ने विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए 185 करोड़ रुपये की 74 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सबको बिना भेदभाव के सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की गारंटी देने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षित माहौल में ही खुशहाली और उज्ज्वल भविष्य की कल्पना को साकार किया जा सकता है।

अयोध्या में रामराज्य की स्थापना

मुख्यमंत्री ने अयोध्या में दीपोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि हर दीपोत्सव से रामराज्य की स्थापना होती है, जहां योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सबको मिलता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में बिना भेदभाव सभी को योजनाओं का लाभ देने का उदाहरण प्रस्तुत किया।

वनटांगियों को मुख्य धारा से जोड़ना महत्वपूर्ण

मुख्यमंत्री ने वनटांगियों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि आज वनटांगिया गांव में पक्के मकान, राशन कार्ड, आयुष्मान योजना का लाभ, वृद्धा पेंशन और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। वनग्रामों के विकास के लिए इन गांवों को राजस्व गांव का दर्जा भी दिया गया।

दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम के अंत में गांव का भ्रमण किया और वनटांगिया समाज के मुखिया राम गणेश के घर पर दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया, बच्चों से मिलकर मिठाई व उपहार वितरित किए, और तीन बच्चों का अन्नप्राशन कर उन्हें दुलारा।

TOP

You cannot copy content of this page