वाराणसी(काशीवार्ता)। बनारस रेल इंजन कारखाना में विजयादशमी समिति द्वारा केन्द्रीय खेलकूद मैदान पर रावण दहन का आयोजन भारी दुर्व्यवस्था के बीच किया गया। बरेका महाप्रबंधक एस.के.श्रीवास्तव एवं बरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष गौरी श्रीवास्तव द्वारा प्रभु श्रीराम-जानकी की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया राम चरित मानस पर आधारित रूपक राम वन गमन से रावण बध तक की लीला की मनमोहक प्रस्तुती की गयी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया।
बताया कि इस वर्ष दशानन-रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाद के पुतले क्रमश: 75, 65 एवं 55 फिट का था। बरेका कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के साथ ही आस-पास के गांवों, कस्बों से अपार भीड़ उमड़ी व दुर्व्यवस्था से परेशान रही।आयोजन समिति का प्रशासन से ताल-मेल न होने की वजह से भीड़ की सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम नहीं थे।ज्ञात हो कि
बनारस रेल इंजन कारखाना में होने वाली रावण दहन अपने आप में अनुठी मानी जाती है, जो गंगा-जमुना तहजीब का मिसाल मानी जाती है।बावजूद इसके आयोजन समिति के मनमानी के कारण उमड़ी भीड़ को भारी फजीहत झेलनी पड़ी।सभी मेला आयोजन समिति को कोसते रहे।