रथयात्रा मेला होगा प्लास्टिक फ्री जोन-अक्षत वर्मा

मेले में दुकानदारों को डस्टबिन रखना होगा अनिवार्य

वाराणसी (काशीवार्ता)। तीन दिवसीय रथयात्रा मेले में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठनाई ना हो। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम द्वारा मेला क्षेत्र में सफाई कर्मियों की तैनाती करने के साथ ही सभी को सख्त हिदायत दी कि कहीं अतिक्रमण ना होने पाये जिसके लिए अतिक्रमण विभाग को निर्देशित किया गया है।

साथ ही महाप्रबन्धक, जलकल को निर्देशित किया गया है कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कहीं सीवर का पानी सड़कों पर बहता न पाया जाए, इस हेतु सीवर सफाई का कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। नगर आयुक्त ने रथयात्रा मेले में पूर्ण रूप से प्लास्टिक प्रतिबन्धित है।

सभी दुकानदारों से आग्रह किया कि कोई भी दुकानदार प्लास्टिक का प्रयोग न करें, अन्यथा दुकानों पर प्लास्टिक का थेैला पाये जाने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुये जुर्माना वसूले जाने की कार्यवाही जायेगी, साथ ही सभी दुकानदारों को अपने दुकानों पर डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा, डस्टबिन न पाये जाने तथा गन्दगी करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

TOP

You cannot copy content of this page