रथयात्रा मेला 2025: सुचारु यातायात हेतु रूट डायवर्जन व्यवस्था

वाराणसी, 26 जून 2025: सुप्रसिद्ध रथयात्रा मेले के अवसर पर वाराणसी में 26 जून से 30 जून 2025 तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी पुलिस प्रशासन ने रथयात्रा मार्ग के आस-पास की सड़कों पर व्यापक डायवर्जन योजना बनाई है, जो प्रतिदिन अपराह्न 4:00 बजे से अगले दिन प्रातः 3:00 बजे तक प्रभावी रहेगी।

डायवर्जन व्यवस्था (हल्के वाहनों हेतु)

  1. बीएचयू भेलूपुर से रथयात्रा की ओर आने वाले वाहन – इन वाहनों को कमच्छा से साईं मंदिर की ओर मोड़ा जाएगा, जो आकाशवाणी होकर महमूरगंज के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुँचेंगे।
  2. लक्सा से रथयात्रा की ओर जाने वाले वाहन – इन्हें गुरुबाग तिराहा से नीममाई तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जहाँ से वे कमच्छा तिराहा होते हुए आगे बढ़ेंगे।
  3. सिगरा से रथयात्रा की ओर जाने वाले वाहन – सभी वाहन सिगरा चौराहे से महमूरगंज तथा सोनिया पुलिस चौकी की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
  4. महमूरगंज चौराहे से रथयात्रा की ओर आने वाले वाहन – इन्हें आकाशवाणी तिराहा से सिगरा की ओर मोड़ा जाएगा।
  5. सिगरा चौराहा, आकाशवाणी, नीममाई तिराहा के पास – इन क्षेत्रों में कार, ऑटो, ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल, साइकिल रिक्शा एवं अन्य सभी प्रकार के वाहनों को पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा
  6. एम्बुलेंस एवं शव वाहन – ये वाहन उक्त प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे

भारी वाहनों (ट्रक इत्यादि) हेतु विशेष व्यवस्था

  1. मंडुवाडीह की ओर आने वाले भारी वाहन – ऐसे वाहनों को नो-एंट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनिया, चांदपुर, मुढ़ैला होकर मंडुवाडीह आने की अनुमति होगी।
  2. सिगरा की ओर आने वाले भारी वाहन – इन वाहनों को मोहनसराय, रोहनिया, चांदपुर, लहरतारा, धर्मशाला, इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया के मार्ग से सिगरा तक आने की छूट दी गई है।
  3. सिगरा से हरहुआ या बाबतपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन – ऐसे वाहन सिगरा, मलदहिया, चौकाघाट, ताड़ीखाना पुलिस लाइन चौराहा, भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
  4. मंडुवाडीह से आकाशवाणी तिराहा होते हुए रथयात्रा चौराहा तक जाने वाले सभी वाहन – इन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।
  5. *सिगरा से रथयात्रा मार्ग की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा।

लागू अवधि

यह डायवर्जन योजना 26 जून से 30 जून 2025 तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से सुबह 3 बजे तक प्रभावी रहेगी। रथयात्रा मार्ग पर चलने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक रूप से उठाया गया है।

प्रशासन की अपील

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे दिए गए मार्गों का पालन करें और किसी भी प्रकार की भीड़ या जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

इस दौरान यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर नागरिक अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल एवं यातायात कर्मियों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की गई है।

रथयात्रा मेला के दौरान नागरिकों की सहभागिता एवं सहयोग ही सफल आयोजन की कुंजी है।

TOP

You cannot copy content of this page