*पुणे से हुई गिरफ्तारी
लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), उत्तर प्रदेश को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ में दर्ज दुष्कर्म सहित गंभीर धाराओं के मुकदमे में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी आदम पुत्र शेर खाँ को एसटीएफ ने पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ द्वारा प्रेस नोट जारी किया गया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार शातिर के विरुद्ध थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ में धारा 376/452/506 भादवि धारा पंजीकृत है, जिसमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी लोनावला, पुणे (महाराष्ट्र) क्षेत्र में छिपकर रह रहा है। इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ सत्यसेन यादव के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने थाना मुहम्मदाबाद गोहना के विवेचक उप निरीक्षक वैभव पाण्डेय को साथ लेकर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को रेलवे स्टेशन लोनावला, प्लेटफॉर्म नंबर-2, थाना जीआरपी पुणे से 24 दिसंबर 2025 को सायं 5:30 बजे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार शातिर की पहचान आदम पुत्र शेर खाँ, निवासी कांदीवली, अमन सोसाइटी, मुंबई के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह मूल रूप से जनपद गोंडा का निवासी है और करीब 15 वर्ष पूर्व अपने पिता के साथ मुंबई चला गया था। मऊ जनपद में ननिहाल होने के कारण उसका वहां आना-जाना था, जहां संबंधित अभियोग दर्ज हुआ।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास अत्यंत गंभीर है। उसके विरुद्ध महाराष्ट्र के कांदीवली थाना क्षेत्र सहित विभिन्न थानों में हत्या, लूट, चोरी, शस्त्र अधिनियम समेत 16 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसटीएफ ने बताया कि अभि
