सेल्समैन का मोबाइल छीनकर भागे

वाराणसी-(काशीवार्ता ) – रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौकी क्षेत्र में मोबाइल लुटेरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना में बीयर के सेल्समैन रवि जायसवाल का मोबाइल लुटेरे छीनकर फरार हो गए।यह घटना उस समय हुई जब रवि जायसवाल अपनी ड्यूटी पर थे। लुटेरे अचानक उन पर झपटे और उनका मोबाइल छीन लिया।पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।मोबाइल लूट की घटना के बाद पुलिस ने इलाके में जांच अभियान शुरू कर दिया है। लुटेरों की तलाश की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page