रामनगर/वाराणसी (काशीवार्ता)। रामनगर थाना क्षेत्र के हाईवे पर भीटी में आज प्रातः प्रधान ढाबा के पास खड़ी पिकअप के अंदर ड्राइवर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी।
स्थानीय लोगों के अनुसार अधिक गर्मी की वजह से ड्राइवर की मौत हो गई है। वहीं लोगों ने इसकी सूचना भीटी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया ।
मृतक की पहचान सौरभ दुबे (40 वर्ष) पुत्र स्वामीनाथ दुबे निवासी सेवापूरी खास, थाना कपसेठी के तौर पर हुई है। भीटी चौकी पुलिस ने शव को स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।