रामनगर हादसा : सहायक परियोजना प्रबंधक व अवर अभियंता निलंबित

फर्म के कार्यों व भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक, काली सूची में डाला जायेगा

वाराणसी। रामनगर के बलुआ घाट पर 10 करोड़ की लागत से कराए जा रहे सुंदरीकरण के कार्य में गुरुवार को बारादरी की गुंबदनुमा छत अचानक ढहने से एक व्यक्ति की मौत के मामले में आज यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सहायक परियोजना प्रबंधक दिलीप कुमार व अवर अभियंता रेनू जायसवाल को निलंबित कर दिया। साथ ही मेसर्स ओम प्रकाश पाण्डेय, दीप नगर, रार्बट्सगंज, जनपद-सोनभद्र द्वारा सम्पादित कराये जा रहे कार्यों की तकनीकी जांच के भी आदेश दिए गए हैं। निर्माण कार्य मे फर्म द्वारा कार्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण दुर्घटना होना स्पष्ट हुआ है। फर्म द्वारा किये जा रहे समस्त कार्यों के सम्पादन एवं भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। जांचोपरांत निर्माण की गुणवत्ता मानक के अनुरूप न पाए जाने पर फर्म को काली सूची में डाला जायेगा। उक्त आदेश महाप्रबन्धक राजीव कुमार पाण्डेय, प्रशासन यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी किया गया है। निलंबन की अवधि में सहायक परियोजना प्रबंधक दिलीप कुमार व अवर अभियंता रेनू जायसवाल को कार्यालय महाप्रबंधक जोन-1 प्रयागराज से सम्बद्ध किया गया है।

TOP

You cannot copy content of this page