वाराणसी। श्रीदक्षिण मुखी हनुमान मंदिर रामलीला समिति फुलवरिया व कशोधन वैश्य नवयुवक समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में हवन पूजन के उपरांत पौधरोपण किया गया। विदित हो कि रामलीला समिति के संस्थापक डा.शिव कुमार गुप्ता द्वारा महिलाओं के लिए स्नानघर व पिंडदान स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। इस अवसर पर श्रीदक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के अध्यक्ष नितेश तिवारी, अमिताभ मिश्रा, सुशील कुमार तिवारी, संतोष मिश्रा, उदय शंकर मिश्रा, अभिषेक तिवारी, राजेश चौबे, मुकुल राम, योगेश उपाध्याय, डा.नगीना, डायनेमिक स्कुल के प्रबंधक दिलीप श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान सुनील कन्नौजिया, पार्षद मंजू कन्नौजिया मौजूद रहीं।